सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

Software Engineering Kaise Bane :-

हेलो दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की Software Engineering kaise bane|  तो आज हम आपको  इसमें आपको उसका पूरा मतलब समजाया जायेगा वह भी हिन्दी में तो यह पोस्ट आपके लिए है यदि आज के इस समय मैं हम अपने आस पास देखते है तो हमें सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी इस्तेमाल देखने के लिए मिलती हैं  

आज के समय मैं किराये की दुकान से लेकर बड़े-बड़े मौल तक Technology का इस्तेमाल हो रहा है | टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से विकसित हो रही है और जितनी ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ेगी उतनी ही ज्यादा Software Engineers की आवश्यकताए भी बढ़ेगी  तो क्या आप जानते है किसी भी प्रकार के कंप्यूटर डिवाइस को चलाने के लिए Software की आवश्यकता होती है, 

आज हम जिस Smartphone और Computer का इस्तेमाल कर रहे वो Software की सहायता से ही चलता है अगर कोई Student अपना कैरियर Software Engineer के फील्ड में बनाना चाहता है या Softaware Engineer के लिए तैयारी करना चाहता है तो उसके लिए बहुत ही बड़ा मौका है | भारत में IT इंडस्ट्रीज का विस्तार बहुत बड़े लेवल पर फैला हुआ है, 

किसी भी क्षेत्र में Computer का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है और धीरे धीरे हर जगह कंप्यूटर इस्तेमाल और भी ज्यादा होने लगा है | वैसे Software Engineer बनाना बहुत ही कठिन है इसके लिए हमें कड़ी मेहनत के साथ कई सारे कंप्यूटर कोर्स को भी सिखाना पड़ता है तब जाके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन पाते है यदि आप एक अछे Software Engineer बनना चाहेते हैं 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने


मै आपको एक सलाह दूंगा की आप रोज 20 प्रोग्रामिंग प्रैक्टिस करें जिससे आपकी आपका Programming Skill Improve होगी जो की Software Engineer होने के लिए बहुत ही जरुरी बात है यदि आप पढाई के साथ साथ अपनी Programming Language को ठीक से नही सीख पाओगे इसलिए आपको Job मिलना काफी मुस्किल हो जाता है अगर आपकी प्रोग्रामिंग स्किल कमजोर है 

तो आपकी Company में सैलरी बढ़ने में दिक्कत आएगी यदि कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है तो उसे सॉफ्टवेयर से सम्बंधित पढाई करनी होगी और इसके लिए बहुत सारे कोर्स है जिसके करने के बाद आप का Software Engineer कहलायेंगे तो आज हम इस Post में यही जानने वाले है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना होगा 

Software Engineering क्या है :-

जो Student Class 12th में Maths Subject पूरा करते है वो आगे इंजीनियर बनने के लिए Computer में Bachelor Degree जैसे BCA (Bachelor of Computer Application) और Bachelor of Information Technology जैसे कोर्स कर सकते है | इन दोनों कोर्स में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है जिसको पढ़ने के बाद आप का प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है 

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कई प्रकार के Skill की आवश्यकता होती है जैसे – कंप्यूटर हार्डवेयर और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज | Software Engineer को Developer भी कह सकते है, क्योकिं उनका काम होता है जीतनी भी Computer Device इस्तेमाल हो रहे है उनके लिए Software को Develop करना 

इसके अलावा आज जितने भी Application (App) Computer या Smartphone में Use करते है जैसे Youtube, Facebook, इत्यादी वो सभी App को Develop करने का काम Developer का होता है | Software Engineer या Developer एक Person होता है जो Software बनाने का काम करता है.Software भी बहुत Types के होते है जैसे Mobile  PC Software (Application) Mobile एंड PC में इनकी जरूरत हमेशा पड़ती ही रहती है ये Apps Developer द्वारा ही बनाई जाती है 

इसी तरह PC के लिए भी डेली नई नई Application बनते रहते है जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनते है. इतना ही नहीं आप जो Shirt या T-Shirt पहनते है और उसमे जो Art रहता है वो भी Application के द्वारा ही लगाया जाता है. और जो ये Application बनता है वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर होता है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो Computer, Laptop या Mobile के लिए App बनाता है. 

कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर हैं, सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा बनाया गया है. इस कारण सॉफ्टवेयर इंजीनियर को Software Developer भी कहा जाता है अगर आप Software Engineer करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको 12th Pass करनी होगी. 12th Pass करने के बाद ही आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कोर्स में एडमिशन मिलेगा. 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर, Software और System के Design, विकास, परीक्षण और मूल्यांकन के लिए Computer Science, Engineering और गणितीय विश्लेषण के सिद्धांतों और तकनीकों को लागू करते हैं जो कंप्यूटर को उनके कई अनुप्रयोगों को करने में सक्षम बनाते हैं.जिसमें Operating System और Netwok वितरण और संकलक के लिए Software शामिल हैं, जो कंप्यूटर पर निष्पादन के लिए कार्यक्रमों को परिवर्तित करते हैं. Programing, या Coding में, Software Engineer एक कंप्यूटर को निर्देश देते हैं, 

Software Engineering कैसे बने :-

सबसे पहले जो Student अपने 12वीं के क्लास में Maths Subject  को लिया हुआ है वैसे Student  सॉफ्टवेयर इंजीनियर  बनने के लिए अपनी आगे की पढाई  B.Tech/BE (CS/IT)  Streem से कर सकते है | यदि आपने किसी Private College या CBSE बोर्ड से 12वीं Complete किया हुआ है तो भी आप IIT से B.TECH Streem  से Software Engineer की तैयारी कर सकते है 

B.tech कोर्स करने के बाद हमारे पास opportunity होता है 12th पूरा करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपके पास बहुत सारे Option होते है, आपको निर्णय लेना होता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आगे की पढाई किस कोर्स से करना है |  ऐसे Student जो अपना 12th Class किसी भी अन्य Subject से पूरा किए है 

वैसे Student Software Engineer की तैयारी करने के लिए BCA/B.Sc जैसे डिग्री को कर सकते है | इन दोनों कोर्स करने के बाद हमारे पास आगे की कोर्स करने के लिए बहुत सारे मौके होते है अब आप भी अगर Software Developer बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स करना होगा जिसमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी शामिल है. 

विदाउट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखी आप ये वर्क नहीं कर सकते क्योंकि Application बनाने मैं Coding यानि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का Use होता है. किसी भी Field में Engineer बनने का सीधा सा मतलब है की आपको उस Field में काम करना पसंद है सॉफ्टवेयर इंजीनियर कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. इसलिए कंप्यूटर के Hardware को चलाने के लिए Software की जरुरत होती है 

और जो Software होते है उन Software को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा ही बनाया जाता है आज के समय मैं जैसे - जैसे Technology बढ़ती जा रही है जैसे - जैसे ही आज के समय की Technology को देखकर लोगो की रूचि कंप्यूटर और Internet की तरफ बढ़ती जा रही है. अगर हम बात करें सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तो इसके लिए सबसे पहले आप पर एक Computer, Laptop, Mobile होना आवश्यक है और इनमें रुचि का होना भी आवश्यक है और यह Skill आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में मदद करेंगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको बेसिकली सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स करने होंगे। 

Software Engineer बनने के लिए क्या सिखना चाहिए :-

एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास सभी प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होता है इसलिए यदि आपको शुरू से ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनान है तो सबसे पहले जितने भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मौजूद है उसको लिखना पड़ेगा तो उसके लिए आप ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख सकते है जो Application को Develop करने के लिए इसतेमाल किये जाते हों जैसे C Language, C++, Python, scala इत्यादी 

अब यदि किसी को  सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो उसे ऐसे Programing Language को सिखाना होगा, जो सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने में इस्तेमाल किये जाते है जैसे Ruby, Java, Python, .Net, Sql इत्यादी  | किसी भी प्रकार के Software को बनने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसको सीखे बिना हम कभी भी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर  नहीं बन सकते है

Software Engineering के लिए योग्यता :-

• 12th  Class मैं आप पर Science होना जरुरी है इसके बाद ही आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए Admission ले सकते हो

• इंटरमीडिएट पास करने के बाद आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

• बारहवीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और कंप्यूटर में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

Software Engineer Salary कितनी होती है in India :-

जब आपका  पहली बार किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के Profile पर जॉब लगता है तो वहां 20 से 30 हजार तक Salary Offer किये जाते है, लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा वैसे ही Salary भी ज्यादा मिलेगी | जिनके पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर के Field में अच्छा अनुभव है उन्हें 50,000 से 1लाख प्रति महीने तक Salary मिलती है

Conclusion :- 

तो दोस्तों, यही है Software Engineering Course Kaise Kare? के बारे में संक्षिप्त लेख. हमें आशा है कि आपको यह Article Software Engineer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. 

और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Software Engineering ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए.इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं

Comments

  1. Carpet Bright UK uses effective cleaning methods to remove anything that makes your carpet look unsightly. Our team of cleaning specialists will make sure your carpet is free from dirt, dust, moulds and animal dander after each service Carpet Cleaning Canary Wharf. Address: 61 Willow Walk, London, SE1 5SF.. => Phone: 020 3011 5506

    ReplyDelete

Post a Comment