सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते हैं

Softcopy or Hardcopy kya hoti hain :-

हेलो दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की Hardcopy Or Softcopy क्या होती हैं | तो आज हम आपको  इसमें आपको उसका पूरा मतलब समजाया जायेगा वह भी हिन्दी में तो यह Post आपके लिए है तो दोस्तों आज के इस Article में हम Softcopy और hardcopy के बारे में जानेंगे कि ये क्या होती हैं

 हेलो दोस्तों नमस्कार ! तो कैसे हैं आप सब लोग उम्मीद करता हूँ कि आप सब ठीक होंगे और कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में आप सब लोग सभी निर्देशों का पालन कर रहे होंगे और में उम्मीद करता हु कि आपके परिवार के सभी सदस्य भी इस भयंकर महामारी कि चपेट में आने से बचे और सरकार के सभी निर्देशों का पालन करेंगे ! 

आपने अक्सर देखा होगा कि आप कही भी सरकारी दफ्तर या फिर किसी कार्यालय में अपने documents submit करने जाते हैं तो आपने अक्सर वह के अधिकारियो को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि आप ये documents soft copy में लाकर दीजिये या फिर आपको ये documents की hard copy सबमिट करनी है।

  

सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते हैं

यदि आप किसी दफ्तर में काम करते हैं या फिर आप एक cyber cafe चलाते हैं या फिर आप एक computer science के student हैं तो आपने बार बार ये soft copy और hard copy के बारे में जरूर सुना होगा।  कई बार क्या होता है कि आप इन शब्दों को सुनकर confuse भी हो जाते होंगे कि ये क्या होते या फिर इन दोनों के बीच में क्या अंतर है। 

अगर आपको या आपके किसी दोस्त को भी soft copy और hard copy के बारे में नहीं पता है  तो उसके साथ ये article share करे और आज के इस article में हम आपको soft copy और hard copy के बारे में बताने जा रहा हु और उम्मीद करता हु कि आपको ये article आपको पसंद आएगा।

Soft copy किसे कहते हैं :-

आपके पास कोई digital file या copy है जो कि आपके फ़ोन या computer में save है उसे ही हम soft copy कहते हैं या  फिर अगर साधारण शब्दों में कहे तो ऐसी कोई file या document जिसे हम देख तो सकते हैं पर उसे छू नहीं सकते । soft copy को हम एक साथ बहुत सारे लोगो के साथ share कर सकते है।  अगर हमसे उस file में कुछ गलती हो जाए तो उसे हम बदल भी सकते हैं 

आपने कंप्यूटर में कोई File तैयार की, मान लीजिये ms word  में कोई latter type किया, अब आपको किसी व्यक्ति को वह ms word वाली file की copy देनी है तो अपने मेल के जरिये या pendrive के जरिये उस फाइल की copy करके दे दिया। इस प्रकार आपने बिना print किये उस file की copy को किसी व्यक्ति को दी, इसे file की soft copy कहेगें। इसका एक उदाहरण ईमेल के द्वारा फोटो या document भेजना भी हैं । 

कंप्यूटर के क्षेत्र में soft copy से तात्पर्य वह file होती हे जो software से सम्बंधित होती हे जैसे की हमने ms word में word की कोई फाइल या documennt बनाया हे या फिर excel का कोई databasde हे तो हम इस प्रकार की फाइल को soft copy कहते हें इन्हे हम आसानी से किसी को भी मेल कर सकते हैं, या pain drive के जरिये blutooth के जरिये, share-it के जरिये एक दूसरे को transfer कर सकते हैं. 

इतना ही नहीं कभी कभी हम किसी document या इमेज को scan करा के अपने कंप्यूटर, laptop, tablet या फ़ोन में सेव करते हैं, उन्हें सुरक्षित रखने के लिए, तो वो Save फाइल भी soft copy कहलाती है एक Soft Copy को बहुत लोगों के साथ Share कर सकते हैं

Hard copy किसे कहते हैं :-

जब हम किसी soft copy को प्रिंटर की सहायता से उसका printout निकलवा लेते हैं उसको ही हम hard copy कहते हैं और अगर साधारण भाषा में कहे तो ऐसी file या document जिसे हम देखने के साथ साथ उसे touch भी कर सके उसे ही हम hard copy कहते हैं।  hard copy को हम एक साथ कई लोगो को share नहीं कर सकते।  

और कुछ गलती होने पर न ही उसमे कुछ बदलाव कर सकते हैं एक hard copy एक प्रकार का printed document होता है. ये एक text file, photograph, drawing, या कोई दुसरे प्रकार का printable file हो सकता है उदाहरण के लिए, आप एक business memo को e-mail करने के जगह में, इसे आप एक hard copy के रूप में, या एक actual physical paper जिसमें की memo हो उसे आप भेज सकते हैं 

हार्ड copy से मतलब किसी भी सॉफ्ट copy का पिंटर की मदद से प्राप्त print file को hardcopy कहते हें किसी भी फाइल को printer से कागज पर print की जाती हे तो उसको hardcopy कहते हें hardcopy वो कॉपी होती है, जिसे हम computer में save file को प्रिंटर के जरिये निकलवा के उसे पकड़ व छू सकते हैं. जैसे फोटो, resume, otherdocuments, आदि. 

यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो जिस file को printer द्वारा प्रिंट करा के हम छू और पकड़ने में समर्थ होते हैं, वो सभी file hardcopy  कहलाती हैं जब हम कंप्यूटर पर काम करते है तो बहुत तरह की फाइल होती है

उसमे जैसे ms word, ms excel आदि, काम पूरा होने पर इनका print out निकाला जाता है इस print out को ही hardcopy कहते हैं एक ही Hard copy को एक साथ बहुत से लोगो के साथ Share नहीं कर सकते हैं इसके लिए हमारे पास Multiple hard copy available होनी चाहिए Hard copy को  Long time  तक Safe नहीं रखा जाता हैं

Soft copy और Hard copy में अंतर :-

 soft copy में हम बदलाव कर सकते हैं लेकिन hard copy में हम कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं। 

 hard copy को हम देख व छू भी सकते हैं लेकिन soft copy को सिर्फ हम देख सकते हैं लेकिन उसे छू नहीं सकते। 

 soft copy को हम कंप्यूटर तथा मोबाइल की सहायता से एक साथ कई लोगो तक share कर सकते हैं लेकिन hard copy को हम एक    समय पर     कई लोगो तक share नहीं कर सकते 

 soft copy का printout निकलवा के हमें hard copy मिल सकती है तथा hard copy को स्कैन करवा के हमें soft copy मिल सकती है। 

 soft copy को हम लम्बे समय तक mobile और computer में सुरक्षित रख सकते हैं जबकि hard copy को हम लम्बे समय तक सुरक्षित नहीं रख सकते।   

 soft copy की हम बहुत सारी duplicate copy बना सकते हैं वो भी बहुत काम समय में लेकिन हम hard copy की बहुत सारी duplicate copies बनाने में बहुत समय लगेगा 

 soft copy को हम computer की सहायता से विश्व के किसी भी कोने में देख सकते हैं तथा hard copy के साथ हम ऐसा नहीं कर सकते  

Conclusion :-

हमें उम्मीद की इस article की सहायता से आपको soft copy और hard क्या है और उनके बीच में क्या अंतर हैं  ये सब समझ में आ गया होगा। अगर आपको इस article से रिलेटेड कोई query या problem तो आप हमें comment करके बता सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। और इस article को अपने दोस्तों और करीबियों के साथ share करे ताकि उनके भी ये सब समझ में आ जाए और हमें भी पूरी उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा 

तो दोस्तों आज के इस Article मैं बताया हैं Softcopy or Hardcopy क्या होती हैं तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की ये Article पढ़कर पूरा समाज मैं आया होगा तो  इस Article से संबंधित कोई प्रश्न है 

तो निचे Comment करके जरूर बताये कृपया आप अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें  आप आज ही हमारे साथ पूरी तरह से जुड़ सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे Website को E-mail के माध्यम से Subscribe कर ले हम ऐसे ही हेल्प फुल जानकारी अपने Website पर Share करते हैं ताकि हमारे दर्शकों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उन्हें अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके

धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!




Comments

  1. सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते हैं >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते हैं >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    सॉफ्ट कॉपी और हार्ड कॉपी किसे कहते हैं >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK Hl

    ReplyDelete

Post a Comment